एयरटेल : 2500 रुपये के फोन में हो सकता है ड्यूल कैमरा, चार इंच डिस्पले और एक जीबी रैम

नयी दिल्ली :जियो के 4G फोन के मुकाबले एयरटेल के फोन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. हालांकि इस फोन को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन में चार ईंच का डिस्प्ले, डुअल कैमारा, वोल्टी कालिंग व अच्छी क्षमता की बैटरी होगी. इसमें एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 7:57 AM

नयी दिल्ली :जियो के 4G फोन के मुकाबले एयरटेल के फोन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. हालांकि इस फोन को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन में चार ईंच का डिस्प्ले, डुअल कैमारा, वोल्टी कालिंग व अच्छी क्षमता की बैटरी होगी. इसमें एक जीबी रैम होगी. सूत्रों ने यह नहीं बताया कि यह कब से बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि एयरटेल ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है.

PNB ग्राहकों को झटका, 5 ट्रांजेक्शन फ्री, उसके बाद हर बार 10 रुपए
रिलांयस जियो ने 4जी फीचर फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू की. इसकी आपूर्ति नवरात्रों से शुरु होने की संभावना है. कंपनी का कहना है कि 1500 रुपये की कीमत को तीन साल बाद फोन लौटाने पर वापस कर दिया जाएगा इस तरह से फोन की प्रभावी लागत शून्य है.गौरतलब है कि जियो के फोन में 2.5 इंच का डिस्पले देने की बात कही गयी है. वहीं एयरटेल में 4 इंच का डिस्पले होगा. उधर जियो के मुकाबले फोन में क्या – क्या फीचर्स होंगे. इसकी जानकारी एक – दो दिन में मिल सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version