अच्छे रिटर्न चाहिए, तो पीपीएफ बेहतर ऑप्शन…कैसे आवेदन करें?
पीपीएफ या पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना सरकार द्वारा प्रोत्साहित की गयी निवेश योजना है. देश के सभी सार्वजनिक बैंक, डाकघर के अलावा कुछ निजी बैंकों में पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा है. इस समय पीपीएफ खाते पर 7.80 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. 80सी के तहत निवेशकों टैक्स में छूट भी मिलती है. […]
पीपीएफ या पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना सरकार द्वारा प्रोत्साहित की गयी निवेश योजना है. देश के सभी सार्वजनिक बैंक, डाकघर के अलावा कुछ निजी बैंकों में पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा है. इस समय पीपीएफ खाते पर 7.80 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. 80सी के तहत निवेशकों टैक्स में छूट भी मिलती है. इस खाते की विशेषता यह है कि इसे अशिक्षित व्यक्ति भी खोल सकता है, लेकिन संयुक्त खाता नहीं खोला जा सकता है. वैसे यह खाता 15 साल के लिए खोला जाता है लेकिन निवेश के मांग पर इसे पांच साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. बहुत ही कम लोगों को यह जानकारी है कि इस खाते से बीच में कुछ पैसा निकाला और लोन लिया जा सकता है.
कैसे आवेदन करें?
पीपीएफ प्रोविडेंट फंड योजना में निवेश करने के लिए आवेदक को फॉर्म ए जमा करना होता है. आवेदक किसी भी बैंक शाखा या डाकघर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर सकता है.
कौन खोल सकता है?
पीपीएफ अकाउंट कोई भी भारतीय नागरिक या किसी नाबालिग की ओर से किसी व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है. एक व्यक्ति के नाम पर एक ही पीपीएफ अकाउंट हो सकता है, केवल उस खाते को छोड़कर जो किसी नाबालिग की ओर से बनाया गया है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट माता या पिता के द्वारा अपने पुत्र या पुत्री के लिए खोला जा सकता है. इस सीमा में ऐसे खाते नहीं आते जो किसी नाबालिग की ओर से खोले गये हों, पर यह खाता डाकघर या बैंक में एक ही खोला जा सकता है, साथ ही जिनका खाता जीपीएफ या इपीएफ में खुला है, वह भी इसमें निवेश कर सकते हैं.
निवेश की सीमा
पीपीएफ संशोधन योजना में राशि निवेश करने की न्यूनतम और अधिकतम सीमा निर्धारित है. न्यूनतम जमा राशि 500 रुपये सालाना और अधिकतम सीमा 1,50,000 रुपये प्रति वर्ष है.
पीपीएफ अकाउंट मैच्योरिटी
पीपीएफ खाता खोलने के 15 वर्ष बाद उस महीने में मैच्योर हो जाता है, जिस महीने में (15 वर्ष पहले) यह खाता खोला गया था. इस योजना में किये गये निवेश के मैच्योरिटी के समय को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अगर आप पीपीएफ में निवेश को बनाये रखना चाहते हैं तो आप मैच्योरिटी समय से पांच वर्षों के लिए इसे ब्लॉक कर सकते हैं.
दंड का भी प्रावधान
यदि आप एक या अधिक वित्तीय वर्ष में पीपीएफ अकाउंट के खाते में पैसा जमा करने में असफल होते हैं तो आपको दंड भरना पड़ेगा. अगर वित्तीय वर्ष पूरा होने पर ग्राहक द्वारा 500 रुपये की न्यूनतम राशि जमा नहीं की जाती है, तो 50 रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से दंड भरना पड़ेगा.
ये चाहिए जरूरी कागजात
बैंकों या डाकघर में पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए इन कागजातों की जरूरत
पीपीएफ अकाउंट ओपनिंग फॉर्म (फॉर्म ए)
नॉमिनेशन फॉर्म (उत्तराधिकारी फॉर्म)
पासपोर्ट साइज फोटो
पैन कार्ड/ फॉर्म 60-61 की कॉपी
डाकघर व बैंक के केवाईसी नियमों के तहत आईडी प्रूफ (पहचान प्रमाण) और पते का प्रमाण.
इस खाते को खोलने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. इस खाते को कभी भी खोला जा सकता है. नियम के अनुसार पांच साल के बाद कुछ राशि निकाल सकते हैं. लोन भी लिया जा सकता है. शर्त यह है कि यह सुविधा खाता खुलने के तीसरे साल से प्रभावी होता है.
अश्विनी कुमार वर्मा, सहायक महाप्रबंधक, मुख्य शाखा, स्टेट बैंक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.