26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Festive season : मंगलवार से धड़ाधड़ लॉन्च किये जायेंगे मोबाइल फोन, अभी से ही फूटने लगे छूट के पटाखे

नयी दिल्ली : देश में त्योहारी सत्र अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन मोबाइल बाजार में पटाखे फूटने शुरू हो गये हैं. Xiaomi के Mi A1 तथा Vivo के V7 Plus की बिक्री इसी सप्ताह शुरू होगी, तो सबसे चर्चित फोनों में से एक आइफोन मंगलवार को बाजार में आ सकता है. बाजार सूत्रों के […]

नयी दिल्ली : देश में त्योहारी सत्र अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन मोबाइल बाजार में पटाखे फूटने शुरू हो गये हैं. Xiaomi के Mi A1 तथा Vivo के V7 Plus की बिक्री इसी सप्ताह शुरू होगी, तो सबसे चर्चित फोनों में से एक आइफोन मंगलवार को बाजार में आ सकता है. बाजार सूत्रों के अनुसार, कंपनियों की नये उत्पादों के साथ त्योहारी मौसम में बड़ी से बड़ी बाजार हिस्सेदारी पर निगाह है. वे ग्राहकों को लुभाने के लिए अनेक छूट, पेशकश भी ला रही हैं.

मंगलवार को बाजार में लॉन्च होगा Xiaomi Mi A1

चीन की प्रमुख हैंडसेट कंपनी Xiaomi का नया स्मार्टफोन Mi A1 की बिक्री मंगलवार को शुरू होगी. एंड्रायड वन आधारित 55 ईंच डिस्प्ले वाले Mi A1 में फुल मेटल बॉडी, 12-12 एमपी का डुअल कैमरा, 4जीबी रैम, 64 जीबी रोम व 3080 एमएएच की बैटरी है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है और यह ऑनलाइन, ऑफलाइन बिकेगा.

मंगलवार को ही एपल भी लॉन्च करेगी नया आईफोन

वहीं, दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एपल अपना नया आईफोन मंगलवार को पेश कर सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि नाम, डिजाइन व फीचर को लेकर भारी अटकलों के बीच कंपनी यह नया फोन ऐसे समय में पेश कर रही है, जब उसकी भारत जैसे नये बाजारों पर निगाह है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि भारत के लिए उसकी क्या रणनीति रहेगी.

15 सितंबर से वीवी के वी 7प्लस की होगी बिक्री शुरू

इसी तरह, भारतीय बाजार पर पूरी तरह ध्यान दे रही चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के नये स्मार्टफोन वी7प्लस की बिक्री 15 सितंबर से होगी, जिसकी कीमत 21,990 रुपये है. कंपनी को उम्मीद है कि इस पेशकश के जरिये वह कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले इस खंड में अपनी स्थिति मजबूत कर सकेगी. वीवो 7 प्लस में 24एमपी का सेल्फी कैमरा, फुल व्यू डिस्प्ले, 4जीबी रैम, 64 जीबी मैमोरी व 3225 एमएएच की बैटरी है.

नवरात्र से शुरू होगी रिलायंस Jio के फीचर फोन की सप्लाई

विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में अधिकाधिक हिस्सेदारी पाने की यह कवायद प्रीमियम खंड के स्मार्टफोन तक सीमित रहेगी, ऐसा नहीं लगता. रिलायंस जियो के बहुचर्चित फीचर फोन जियोफोन की आपूर्ति नवरात्रों से शुरू होनी है. उद्योग सूत्रों का दावा है कि कंपनी ने 24 अगस्त से शुरू हुई प्री-बुकिंग के पहले तीन दिन में ही 60 लाख से अधिक फोन के लिए बुकिंग कर ली है.

तीन हजार रुपये के अंदर कीमत वाला स्मार्टफोन लायेगी एयरटेल

इस बीच, प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल 2500-2700 रुपये वाला 4जी स्मार्टफोन लाने के लिए मोबाइल विनिर्माता कंपनियों से बातचीत कर रही है. सूत्रों के अनुसार, एयरटेल का 4जी स्मार्टफोन दिवाली से पहले बाजार में आ सकता है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में किसी टिप्पणी से इनकार किया है.

21 सितंबर से शुरू होगी नवरात्र

भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत आमतौर पर नवरात्रों से होती है, जो 21 सितंबर से शुरू होंगे, लेकिन मोबाइल फोन बाजार में नये उत्पादों, विभिन्न छूटों व पेशकशों के साथ पटाखे पहले ही फूटने शुरू हो गये हैं. भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजारों में से एक है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi A1 भारत में लांच, यहां जानें इसके Features, Offers, Price…!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें