इंडसइंड बैंक और भारत फाइनेंसियल ने शुरू की विलय की बातचीत
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड के विलय का मूल्यांकन करने का अनुबंध किया है. भारत फाइनेंसियल ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी. उसने कहा, कंपनी ने इंडसइंड बैंक के साथ एक अनुबंध किया है जिसके तहत संयोजन या किसी अन्य उचित तरीके से प्रस्तावित संभावित विलय […]
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड के विलय का मूल्यांकन करने का अनुबंध किया है. भारत फाइनेंसियल ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी. उसने कहा, कंपनी ने इंडसइंड बैंक के साथ एक अनुबंध किया है जिसके तहत संयोजन या किसी अन्य उचित तरीके से प्रस्तावित संभावित विलय के बारे में बातचीत की जाएगी. इंडसइंड बैंक ने कहा, इस अनुबंध से दोनों कंपनियों के बीच संभावित विलय का मूल्यांकन तथा आवश्यक उद्यम के लिए आपसी सहमति वाली समयसीमा मिली है. दोनों पक्षों ने हालांकि समयसीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.