जल्द आ रहा है 100 रुपये का सिक्का, जानिए- क्या होगा खास
नयी दिल्ली : जल्द ही सौ रुपये का सिक्का जारी होगा. साथ ही पांच रुपये का भी नया सिक्कासरकारजारी करेगी. सरकार यह दोनों सिक्के डॉ एमजी रामचंद्रन की जन्मशताब्दी के मौके पर जारी करेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौ रुपये का नया सिक्का 44 मिलीमीटर का होगा. इसका वजन 35 ग्राम होगा. इसके अगले भाग […]
नयी दिल्ली : जल्द ही सौ रुपये का सिक्का जारी होगा. साथ ही पांच रुपये का भी नया सिक्कासरकारजारी करेगी. सरकार यह दोनों सिक्के डॉ एमजी रामचंद्रन की जन्मशताब्दी के मौके पर जारी करेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौ रुपये का नया सिक्का 44 मिलीमीटर का होगा. इसका वजन 35 ग्राम होगा. इसके अगले भाग पर अशोक स्तंभ होगा. इसके एक ओर भारत और एक ओर इंडिया लिखा होगा. इसके नीचे अंकों में 100 लिखा होगा. सिक्के के पिछले भाग पर एमजी. रामचंद्रन की फोटो होगी. फोटो के नीचे 1917-2017 लिखा होगा.
चार धातुओं को मिलाकर बनेगा सिक्का
सौ रुपये का सिक्का चार धातुओं को मिलाकर बनेगा जिसमें चांदी 50 फीसद, तांबा 40 फीसद, निकल पांच फीसद और जस्ता पांच फीसद होगा. वहीं पांच रुपये का सिक्का 23 मिलीमीटर का होगा जिसका वजन छह ग्राम होगा. इसके अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.