CRISIL का अनुमान – मार्च तक 10.5 प्रतिशत हो जायेगा बैंकों का NPA

मुंबई: रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने गुरुवार को कहा कि बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मार्च 2018 तक एक प्रतिशत बढ़ कर 10.5 प्रतिशत होने का अनुमान है. फर्म ने एक रपट में कहा है कि बैंकों ने अपनी फंसी आस्तियों में से केवल दो तिहाई को ही एनपीए के रूप में चिन्हित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 5:03 PM

मुंबई: रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने गुरुवार को कहा कि बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मार्च 2018 तक एक प्रतिशत बढ़ कर 10.5 प्रतिशत होने का अनुमान है.

फर्म ने एक रपट में कहा है कि बैंकों ने अपनी फंसी आस्तियों में से केवल दो तिहाई को ही एनपीए के रूप में चिन्हित किया है, जिस कारण इनमें आने वाले समय में बढ़ोतरी होगी.

इसके अनुसार, मार्च 2017 के लिए 9.5 प्रतिशत एनपीए के आंकड़े में कुल फंसी आस्तियों का केवल दो तिहाई हिस्सा ही है. एजेंसी के अनुसार, उसका अनुमान है कि फंसे ऋण की कुल राशि 11500 अरब डाॅलर या प्रणाली का 14 प्रतिशत हो सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version