सपाट खुला शेयर बाजार,आईटी शेयरों में खरीददारी
मुंबई :गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद घरेलू बाजारों में रिकवरी है. सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर कारोबार कर रहा है. उधर उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल छोड़े जाने की खबर आने के बाद शेयर बाजार में नकरात्मक असर पड़ सकता है. निफ्टी 10,080 के आसपास है जबकि सेंसेक्स 32,230 के […]
मुंबई :गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद घरेलू बाजारों में रिकवरी है. सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर कारोबार कर रहा है. उधर उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल छोड़े जाने की खबर आने के बाद शेयर बाजार में नकरात्मक असर पड़ सकता है. निफ्टी 10,080 के आसपास है जबकि सेंसेक्स 32,230 के करीब है.
ऑटो, मीडिया, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली दिख रही है. हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं, बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 24,880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में ओएनजीसी, इंफ्राटेल, इंफोसिस, कोल इंडिया व अदानी पोर्ट के शेयरों में तेजी का रूख है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.