त्यौहारों के मौसम में अमेजन ने लगायी ऑफर्स की झड़ी, स्मार्टफोन में 40 प्रतिशत तक की छूट

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मूड बना रहे हैं तो थोड़ा दिन और रुक जाये. ई कामर्स कंपनियों के बीच ऑफर्स की जंग में आपको लाभ मिल सकता है. दरअसल त्यौहारों के मौसम में फ्लिपकार्ट और अमेजन ने छूट की घोषणा की है. अमेजन ने तो 500 से ज्यादा स्मार्टफोन में ऑफर्स देने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 11:59 AM

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मूड बना रहे हैं तो थोड़ा दिन और रुक जाये. ई कामर्स कंपनियों के बीच ऑफर्स की जंग में आपको लाभ मिल सकता है. दरअसल त्यौहारों के मौसम में फ्लिपकार्ट और अमेजन ने छूट की घोषणा की है. अमेजन ने तो 500 से ज्यादा स्मार्टफोन में ऑफर्स देने की बात कही है. जिन मोबाइल में छूट की बात कही गयी है. उनमें आइफोन, जिओमी, सैमसंग, ऑनर, एलजी, कूलपैड, ब्लैकबेरी, माइक्रोमैक्स, नोकिया और मोटोरोला शामिल है. स्मार्टफोन में 40 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. अमेजन का यह ऑफर 21- 24 सितंबर तक पांच दिनों तक चलेगा.दोपहर 12 बजे से ही इस महासेल का लाभ ले सकेंगे

#Festive Sale : 90% तक डिस्काउंट का ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा…?

इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट में भी छूट
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर 50- 60% तक की डिस्काउंट मिल सकती है. ऐसे में ग्राहकों की चांदी होने वाली है.इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट में लैपटॉप में 20%, टीवी में 40%, कैमरा में 55%, फ्रीज में 20%,एसी में 10,000 तक की छूट, वाशिंग मशीन 25%, नेटवर्किंग डिवाइस 60%, घड़ी में 40%, मिक्सर और वाटर प्यूरीफायर में 35- 45 % तक की छूट दी जा रही है.
इसके अलावा ब्रांडेड क्लोथ में भी छूट की घोषणा की गयी है. इनमें पेंटालून, एडिडास, पूमा, फास्टट्रेक जैसे ब्रांड शामिल है. दो लाख तक की लॉटरी की भी बात कही गयी है.अमेजॉन इंडिया ने कहा कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 4 दिन तक हर घंटे नई डील के साथ लगभग 40,000 से ज्यादा ऑफर मिलने वाले हैं. खास बात यह है कि ग्राहकों को एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 10% का कैशबैक मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version