देश का निर्यात अगस्त में 10.29 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा में भी वृद्धि

नयी दिल्ली : निजी निवेश की कमी और एनपीए से जूझ रहे देश के लिए राहत भरी खबर है. देश के निर्यात में अगस्त में 10.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है और कुल 23.81 अरब डॉलर का निर्यात किया गया, जबकि जुलाई में यह 22.5 अरब डॉलर था. पिछले साल (2016) के जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 10:41 AM

नयी दिल्ली : निजी निवेश की कमी और एनपीए से जूझ रहे देश के लिए राहत भरी खबर है. देश के निर्यात में अगस्त में 10.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है और कुल 23.81 अरब डॉलर का निर्यात किया गया, जबकि जुलाई में यह 22.5 अरब डॉलर था. पिछले साल (2016) के जुलाई महीने में कुल 21.59 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था. निर्यात में पिछले 12 महीनों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली.

जीएसटी सेस का असर : हुंडई और फिएट क्रिसलर ने बढ़ायी कारों के दाम

गौरतलब है कि जुलाई माह में भी देश के निर्यात में अच्छी वृद्धि देखी गयी थी. सरकारी आंकडों के अनुसार मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग और रसायन निर्यात में वृद्धि से कुल निर्यात बढा है. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार अगस्त में आयात भी 21.02 प्रतिशत बढकर 35.46 अरब डालर हो गया जो एक साल पहले इसी महीने में 29.3 अरब डालर था. आलोच्य महीने में व्यापार घाटा बढकर 11.64 अरब डालर हो गया. मुख्य रूप से सोने का आयात बढने से व्यापार घाटा बढा है.
सोने का आयात अगस्त महीने में 69 प्रतिशत की वृद्धि
सोने का आयात अगस्त महीने में 69 प्रतिशत बढकर 1.88 अरब डालर रहा. अगस्त माह में तेल का आयात भी 14.22 प्रतिशत बढकर 7.75 अरब डालर हो गया. अप्रैल-अगस्त के दौरान कुल निर्यात 8.57 प्रतिशत बढकर 118.57 अरब डालर रहा जबकि आयात 26.63 प्रतिशत बढकर 181.71 अरब डालर पर पहुंच गया. इससे व्यापार घाटा बढकर 63.14 अरब डालर पर पहुंच गया

Next Article

Exit mobile version