देश का निर्यात अगस्त में 10.29 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा में भी वृद्धि
नयी दिल्ली : निजी निवेश की कमी और एनपीए से जूझ रहे देश के लिए राहत भरी खबर है. देश के निर्यात में अगस्त में 10.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है और कुल 23.81 अरब डॉलर का निर्यात किया गया, जबकि जुलाई में यह 22.5 अरब डॉलर था. पिछले साल (2016) के जुलाई […]
नयी दिल्ली : निजी निवेश की कमी और एनपीए से जूझ रहे देश के लिए राहत भरी खबर है. देश के निर्यात में अगस्त में 10.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है और कुल 23.81 अरब डॉलर का निर्यात किया गया, जबकि जुलाई में यह 22.5 अरब डॉलर था. पिछले साल (2016) के जुलाई महीने में कुल 21.59 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था. निर्यात में पिछले 12 महीनों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली.
जीएसटी सेस का असर : हुंडई और फिएट क्रिसलर ने बढ़ायी कारों के दाम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.