कर्मचारियों के पीएफ, ईएसआई की रकम हडपने के आरोप में मामला दर्ज

फरीदाबादः हरियाणा के जिला फरीदाबाद में कंपनी के कर्मचारियों के पीएफ व ईएसआई के लाखों रुपए हडपने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, योगेश राणा ने पुलिस में शिकायत की कि वह सेक्टर-24 में जेबीएम इंडस्टरीज चलाता है. उसने मैसर्स जय अम्बे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 3:00 PM

फरीदाबादः हरियाणा के जिला फरीदाबाद में कंपनी के कर्मचारियों के पीएफ व ईएसआई के लाखों रुपए हडपने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है.

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, योगेश राणा ने पुलिस में शिकायत की कि वह सेक्टर-24 में जेबीएम इंडस्टरीज चलाता है. उसने मैसर्स जय अम्बे इंटरप्राईजेज सेक्टर-59 के सतीश कुमार गर्ग को 20,71,033 रुपए यह कहकर जमा कराने के लिए दिए थे कि यह रुपए कंपनी के कर्मचारियों के पीएफ व ईएसआई के हैं.

शिकायत केअनुसार, गर्ग ने इन रुपयों को जमा न करवाकर अपने पास रख लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version