मुनाफा वसूली के बीच सेंसेक्स ने फिर बनाया नया रिकार्ड
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढाव भरे कारोबार में मुनाफावसूली का दौर चलने से बाजार ने अधिकांश शुरुआती लाभ गंवा दिया, बावजूद इसके यह 13 अंक और सुधर कर 22,715.33 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करोबार के दौरान 6,819.05 अंक के नए रिकार्ड […]
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढाव भरे कारोबार में मुनाफावसूली का दौर चलने से बाजार ने अधिकांश शुरुआती लाभ गंवा दिया, बावजूद इसके यह 13 अंक और सुधर कर 22,715.33 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करोबार के दौरान 6,819.05 अंक के नए रिकार्ड स्तर को छूने के बाद अंत में 0.20 अंक की बढत के साथ 6,796.40 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में नए रिकार्ड स्तर 22,792.49 अंक को भी छू गया था. हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का दौर चलने से यह 22,644.43 अंक के निचले स्तर तक गया और अंत में 12.99 अंक या 0.06 प्रतिशत की और बढत के साथ नए रिकार्ड स्तर 22,715.33 अंक पर बंद हुआ. कल सेंसेक्स में 358.89 अंक या 1.61 प्रतिशत की बढत रही थी.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने अनुमान लगाया है कि 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रहेगी, जिससे बाजार की धारणा मजबूत हुई है. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकडों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकांे ने कल 1,043.86 करोड रपये का निवेश किया.
टाटा पावर के शेयर में 4.12 प्रतिशत, एनटीपीसी में 2.57 प्रतिशत, भेल में 2.70 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 2.33 प्रतिशत व एसबीआई में 2.15 प्रतिशत का लाभ रहा.रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष :खुदरा वितरण: जयंत मांगलिक ने कहा, ‘‘विश्व बैंक ने 2014-15 में भारत की वृद्धि दर 5.7 रहने का अनुमान लगाया है, जिससे निवेशक भारतीय बाजार को लेकर आशान्वित हैं.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.