सहारा समूह की एम्बी वैली की बोली में दो खरीदारों ने दिखायी रूचि,37,392 करोड़ रुपये है रिजर्व प्राइस

मुंबई : सहारा समूह की लग्जरी आंबे वैली टाउनशिप के लिए केवल दो ही संभावित बोलीदाता सामने हैं. उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इस परिसंपत्ति की नीलामी की जानी है. इसके लिए आरक्षित मूल्य 37,392 करोड रुपये रखा गया है. संभावित बोलीदाताओं की पहचान के बारे में अभी आधिकारिक रुप से कुछ नहीं किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2017 12:19 PM

मुंबई : सहारा समूह की लग्जरी आंबे वैली टाउनशिप के लिए केवल दो ही संभावित बोलीदाता सामने हैं. उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इस परिसंपत्ति की नीलामी की जानी है. इसके लिए आरक्षित मूल्य 37,392 करोड रुपये रखा गया है. संभावित बोलीदाताओं की पहचान के बारे में अभी आधिकारिक रुप से कुछ नहीं किया गया है क्योंकि सारी प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय व इसके द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की कडी निगरानी में चल रही है. हालांकि जानकार अधिकारियों का कहना है कि केवल दो ही इकाइयों ने रचि दिखाते हुए नीलामी प्रक्रिया के शुरआती कदम के रूप में केवाईसी ब्यौरा दाखिल किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति, सेबी बेचेगी सहारा समूह की 40,000 करोड़ की संपत्ति

अधिकारियों ने संभावित बोलीदाताओं के संबंध में और जानकारी देने से इनकार किया क्योंकि प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई है और इसमें कड़ी गोपनीयता बरती जा रही है. इस संपत्ति में आधुनिक विला, गोल्फ कोर्स, अस्पताल, स्कूल व हवाई अड्डे सहित तमाम अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार केवाईसी दस्तावेज नौ सितंबर तक दाखिल किए जाने थे. नीलामी 10-11 अक्तूबर को होनी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version