सहारा समूह की एम्बी वैली की बोली में दो खरीदारों ने दिखायी रूचि,37,392 करोड़ रुपये है रिजर्व प्राइस
मुंबई : सहारा समूह की लग्जरी आंबे वैली टाउनशिप के लिए केवल दो ही संभावित बोलीदाता सामने हैं. उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इस परिसंपत्ति की नीलामी की जानी है. इसके लिए आरक्षित मूल्य 37,392 करोड रुपये रखा गया है. संभावित बोलीदाताओं की पहचान के बारे में अभी आधिकारिक रुप से कुछ नहीं किया गया […]
मुंबई : सहारा समूह की लग्जरी आंबे वैली टाउनशिप के लिए केवल दो ही संभावित बोलीदाता सामने हैं. उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इस परिसंपत्ति की नीलामी की जानी है. इसके लिए आरक्षित मूल्य 37,392 करोड रुपये रखा गया है. संभावित बोलीदाताओं की पहचान के बारे में अभी आधिकारिक रुप से कुछ नहीं किया गया है क्योंकि सारी प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय व इसके द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की कडी निगरानी में चल रही है. हालांकि जानकार अधिकारियों का कहना है कि केवल दो ही इकाइयों ने रचि दिखाते हुए नीलामी प्रक्रिया के शुरआती कदम के रूप में केवाईसी ब्यौरा दाखिल किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति, सेबी बेचेगी सहारा समूह की 40,000 करोड़ की संपत्ति
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.