इन छह बैंकों के चेकबुक 30 सितंबर के बाद हो जायेंगे बेकार

नयी दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों से कहा है कि आप अपना चेकबुक बदल लें क्योंकि पुराने चेकबुक 30 सिंतबर 217 के बाद मान्य नहीं होंगे. एसबीआई ने अपने पांच पूर्व सहयोगी बैंक और महिला बैंक के ग्राहकों से यह आग्रह किया है. ग्राहकों को तुरंत इसके लिए आवेदन करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2017 1:18 PM

नयी दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों से कहा है कि आप अपना चेकबुक बदल लें क्योंकि पुराने चेकबुक 30 सिंतबर 217 के बाद मान्य नहीं होंगे. एसबीआई ने अपने पांच पूर्व सहयोगी बैंक और महिला बैंक के ग्राहकों से यह आग्रह किया है. ग्राहकों को तुरंत इसके लिए आवेदन करने की अपील की गयी है.

नयी चेकबुक के लिए ग्राहक ऑनलाइन, मोबाइल बैकिंग, एटीएम या बैंक शाखा जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिन बैंकों का एसबीआई में विलय हुआ है उनमें, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रवणकोर और भारतीय महिला बैंक शामिल है. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में एसबीआइ का 90 फीसद हिस्सा था जबकि बीकानेर एंड जयपुर में 75.07 फीसद त्रवणकोर में एसबीआइ की हिस्सेदारी 79.09 फीसद शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version