गूगल ने शुरू की मोबाइल भुगतान ऐप तेज शुरू कर दी
नयी दिल्लीः सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में अपनी मोबाइल भुगतान सेवा तेज आज शुरु की. कंपनी ने देश में डिजिटल भुगतान में बढती संभावनाओं का दोहन करने के लिए यह कदम उठाया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहां कंपनी के इस एप की शुरुआत की. उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप और फेसबुक […]
नयी दिल्लीः सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में अपनी मोबाइल भुगतान सेवा तेज आज शुरु की. कंपनी ने देश में डिजिटल भुगतान में बढती संभावनाओं का दोहन करने के लिए यह कदम उठाया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहां कंपनी के इस एप की शुरुआत की. उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप और फेसबुक भी एनपीसीआई के साथ इस तरह की सुविधा शुरु करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने जुलाई में कहा था कि गूगल अपनी यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) भुगतान सेवा का परीक्षण पूरा कर चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.