निफ्टी 10,178.95 की नयी ऊंचाई पर, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा
मुंबई : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक आज शुरआती कारोबार में 26 अंक चढकर 10,178.95 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स भी 100 अंक चढकर खुला है. इसके पीछे अहम कारण एशियाई बाजारों में सकारात्मक रख और घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की ओर से सतत निवेश करना रही.निफ्टी 25.85 अंक यानी 0.25 […]
मुंबई : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक आज शुरआती कारोबार में 26 अंक चढकर 10,178.95 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स भी 100 अंक चढकर खुला है. इसके पीछे अहम कारण एशियाई बाजारों में सकारात्मक रख और घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की ओर से सतत निवेश करना रही.निफ्टी 25.85 अंक यानी 0.25 चढ़कर 10,178.95 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इसने कल दिन में कारोबार के समय 10,171.70 अंक के उच्च स्तर को पीछे छोड़ दिया.
इसी प्रकार 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लगातार नौंवे दिन चढ़ा. यह 100.35 अंक यानी 0.30ञ चढ़कर 32,524.11 अंक पर पहुंच गया। पिछले आठ सत्र के कारोबार में इसमें 761.79 अंक की बढत देखी गई है. ब्रोकरों के अनुसार, घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लगातार लिवाली और एशियाई बाजारों में सकारात्मक माहौल के चलते शेयर बाजारों में यह तेजी देखी गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.