बैंक जाने की जरूरत नहीं, अपने पास के एटीएम मशीन से आधार नंबर को ऐसे करें लिंक

अगर आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो अब आधार लिंक कराने को लेकर परेशान न हों. अब इस काम के लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है. वैसे हर बैंक के खाताधारक को दिसंबर तक खाते से आधार नंबर लिंक होना जरूरी है. कई लोग इसमें लापरवाही बरत रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 12:22 PM
अगर आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो अब आधार लिंक कराने को लेकर परेशान न हों. अब इस काम के लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है. वैसे हर बैंक के खाताधारक को दिसंबर तक खाते से आधार नंबर लिंक होना जरूरी है. कई लोग इसमें लापरवाही बरत रहे हैं.
या फिर बैंक जाने और वहां कागजी कार्रवाई से बचना चाहते हैं.इसी परेशानी को देखते हुए स्टेट बैंक ने एटीएम मशीन पर आधार नंबर लिंक करने की सुविधा शुरू की है.
एटीएम मशीन से आधार लिंक करने का ऑप्शन शुरू हो गया है. प्रक्रिया के तहत आपको जिस बैंक का खाता है, उसी के एटीएम मशीनों पर आधार नंबर लिंक हो सकेगा.
ऐसे करें लिंक
कार्ड मशीन में स्वाइप करने पर स्क्रीन पर आधार नंबर लिंक करने के बारे में पूछा जायेगा. इसमें तीन ऑप्शन यस, नो और लेटर आयेंगे.
पिन नंबर एंटर करने पर 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करना होगा.सही नंबर डाला है या गलत, यह दो ऑप्शन भी आयेंगे. यस करने पर दोबारा से आधार नंबर डालकर कंफर्म करना होगा.खाते का प्रकार बचत या चालू खाते पर क्लिक करना होगा और इस तरह आपका आधार नंबर खाते से लिंक हो जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version