मोबाइल फोन बनाना बंद कर सकती है ब्लैकबेरी

नयी दिल्ली:कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी मोबाइल फोन के बिजनेस से बाहर निकल जाएगी, क्योंकि यह घाटे का सौदा होता जा रहा है. कंपनी के सीइओ ने कहा कि अगर इसी तरह से चलता रहा तो कंपनी हैंडसेट बिजनेस को बंद कर देगी. इसके बाद वह अपना ध्यान निवेश, अधिग्रहण और भागीदारी में लगाएगी. एक इंटरव्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 7:37 AM

नयी दिल्ली:कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी मोबाइल फोन के बिजनेस से बाहर निकल जाएगी, क्योंकि यह घाटे का सौदा होता जा रहा है. कंपनी के सीइओ ने कहा कि अगर इसी तरह से चलता रहा तो कंपनी हैंडसेट बिजनेस को बंद कर देगी. इसके बाद वह अपना ध्यान निवेश, अधिग्रहण और भागीदारी में लगाएगी. एक इंटरव्यू में कंपनी के सीइओ जॉन चेन ने कहा कि अगर मैं हैंडसेट से पैसे नहीं कमा सकता हूं तो इस धंधे में मैं नहीं रहूंगा. हालांकि उन्होंने इस विषय पर विस्तार से प्रकाश नहीं डाला, लेकिन इतना कहा कि एक करोड़ हैंडसेट बेचकर पैसा कमाया जा सकता है.

उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में फैसला करने का समय आ गया है. 2011 वित्त वर्ष में ब्लैकबेरी ने 5 करोड़ 23 लाख हैंडसेट बेचे थे. चेन ने कहा कि कंपनी निवेश करने पर विचार कर रही है. इसके अलावा कंपनी दूसरी कंपनियों के साथ मिल कर हेल्थकेयर और वित्तीय तथा कानूनी सेवाओं में काम करना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि ब्लैकबेरी के नेटवर्क सिक्योरिटी के कारोबार को और मजबूत बनाने का काम भी किया जा सकता है. चेन ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी सिर्फ ब्लैकबेरी ही बनाना नहीं चाहती है बल्कि दूसरों के साथ मिलकर अन्य तरह के हैंडसेट भी बनाना चाहती है. 2009 में जहां कंपनी का स्मार्टफोन बाजार में हिस्सा 20 प्रतिशत था वहीं 2013 में यह घटकर महज 2 प्रतिशत रह गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version