Amazon के इस ऑफर के बारे में आपने सुना क्या ?, सामान अभी खरीदो और भुगतान अगले साल
नयी दिल्ली : ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के शुरू होने से पहले हर ग्राहक की नजर अमेजन द्वारा दिये जाने वाले ऑफर पर है. इस बीच ई-कॉमर्स साइट ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक अनोखे ऑफर की घोषणा की है. ऑफर के तहत ग्राहक प्रोडक्ट अभी खरीदेंगे, लेकिन भुगतान इंस्टॉलमेंट में अगले साल जनवरी […]
नयी दिल्ली : ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के शुरू होने से पहले हर ग्राहक की नजर अमेजन द्वारा दिये जाने वाले ऑफर पर है. इस बीच ई-कॉमर्स साइट ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक अनोखे ऑफर की घोषणा की है. ऑफर के तहत ग्राहक प्रोडक्ट अभी खरीदेंगे, लेकिन भुगतान इंस्टॉलमेंट में अगले साल जनवरी से कर सकेंगे.
अपने किस्म के इस पहले ऑफर का नाम ‘Buy now, pay next year’ रखा गया है. यह ऑफर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए होगा. ग्राहक अमेज़न सेल के दौरान खरीदारी कर सकेंगे, लेकिन वे भुगतान जनवरी 2018 से इंस्टॉलमेंट में कर सकेंगे.
दिवाली से पहले ही आपको मिलेगा कॉल दरों में कटौती का उपहार, ट्राई ने कर दी है ऐसी व्यवस्था
अमेज़न इंडिया कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिकारी ने एक वेबसाईट से बातचीत के क्रम में यह जानकारी दी. यहां उल्लेख कर देकं कि अमेजन के सेल आगाज 21 सितंबर से होगा जबकि प्राइम मेंबर ऑफर का फायदा 20 सितंबर को ही रात 12 बजे से उठा पाएंगे.
अमेज़न सेल की ओर से ‘Buy now, pay next year’ वाला ऑफर प्राइम मेंबर के लिए 20 सितंबर को ही रोल आउट किया जाएगा. यह 21 सितंबर से सभी ग्राहक के लिए उपलब्ध होगा. अमेजन का यह ऑफर ग्राहकों की सहूलियत के लिए लाया गया है. इसी बहाने ई-कॉमर्स साइट ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को उसके प्लेटफॉर्म से जुड़ने का एक और कारण देना चाहती है.
जानकारी के अनुसार कंपनी ने 11 बैंक और बजाज फाइनेंस सर्विस के साथ साझेदारी की है, ताकि जीरो ईएमआई और कैश बैक जैसे ऑफर दिये जा सकें. कंपनी ने कहा है कि एचडीएफसी डेबिट कार्ड धारकों को खरीदारी पर अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट उपलब्ध करायी जाएगी. अमेज़न सेल के तहत, कंपनी मोबाइल फोन पर 500 से ज्यादा ऑफर ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है यहीं नहीं 40 फीसदी तक की छूट कंपनी ग्राहकों के लिए लेकर आयी है.
सेल के चार दिन के दौरान 40,000 से ज़्यादा ऑफर उपलब्ध होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.