नयी दिल्ली: जल्दी कीजिये, कहीं देर न हो जाये. रिलायंस रिटेल ने त्योहारी पेशकश के तहत अपने चर्चित वाईफाई राउटर जियोफाई की कीमत घटाकर आधे से भी कम कर दी है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि सीमित अवधि की विशेष कीमत के तहत जियोफाई 20 सितंबर से 999 रुपये में मिलेगा. इस डोंगल की सामान्य कीमत 1999 रुपये है.
इसे भी पढ़ें: डेटा कार्ड बाजार में भी JioFi ने मारी बाजी, 91 फीसदी तक बढ़ी हिस्सेदारी
कंपनी का कहना है जियोफाई देश में वाईफाई हॉटस्पाट सेक्शन में अपनी तरह का सबसे अधिक बिकने वाला उपकरण है. कंपनी का कहना है कि इस सीमित अवधि के साथ जियोफाई देश में डेटा कार्ड और डोंगल खंड में एक बार फिर प्रतिमानों को बदलेगा. उल्लेखनीय है कि जियोफाई 4जी सिम आधारित डोंगल राउटर है, जिसके जरिये 2 जी और 3 जी स्मार्टफोन, लैपटॉप व अन्य उपकरणों पर इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.