21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने ‘गारंटीड इनकम प्लान’ पेश किया

नयी दिल्ली : भारती इंटरप्राइजेज और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एक्सा के बीच निजी जीवन बीमा संयुक्त उपक्रम भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने एक नॉनलिंक्ड लिमिटेड पे नॉन पार्टिसिपेटिंग सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान ‘भारती एक्सा लाइफ गारंटीड इनकम प्लान’ पेश किया है. इसका सेविंग्स प्लान हर साल बढ़ती आय प्रदान […]

नयी दिल्ली : भारती इंटरप्राइजेज और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एक्सा के बीच निजी जीवन बीमा संयुक्त उपक्रम भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने एक नॉनलिंक्ड लिमिटेड पे नॉन पार्टिसिपेटिंग सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान ‘भारती एक्सा लाइफ गारंटीड इनकम प्लान’ पेश किया है. इसका सेविंग्स प्लान हर साल बढ़ती आय प्रदान करके आपके बढ़ते खर्चों का ख्याल रखेगा तथा लाइफ इंश्योरेंस कवरेज किसी अनपेक्षित व दुखद घटना की स्थिति में आपके परिवार को पूरा संरक्षण प्रदान करेगा.

इस प्लान में आपको पॉलिसी की अवधि के लिए सीमित प्रीमियम पेमेंट टर्म्स के साथ 4 पॉलिसी अवधियां चुनने की स्वतंत्रता होगी. इस प्लान के तहत वार्षिक गारंटीड पे-आउट, जो हर साल वार्षिक प्रीमियम का 10 प्रतिशत बढ़ जायेगा, प्रीमियम भुगतान की टर्म के अंत से प्रारंभ होकर मैच्योरिटी पूरी होने तक चलेगा. इसके लिए प्रीमियम पेमेंट की टर्म्स के विकल्प 8 साल, 10 साल, 12 साल और 15 साल हैं.

रेग्यूलर रिटर्न के साथ बेहतरीन लाभ

नये उत्पाद का लॉन्च करते हुए भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के लिए चीफ एवं एप्वाइंटेड एक्च्युअरी मुदित कुमार ने कहा कि आज के ग्राहक ऐसे समाधान चाहते हैं, जो उन्हें नियमित रिटर्न प्रदान करने के साथ किसी अनपेक्षित दुर्घटना की स्थिति में उनके परिवार को सुरक्षा भी प्रदान करें. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने भारती एक्सा लाइफ गारंटीड इनकम प्लान पेश किया है, जो जीवन की अनिश्चितताओं के दौरान वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए एक रिस्क-फ्री समाधान है.

महंगाई के लिए बन सकता है कवच

यह उत्पाद इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे यह व्यापक श्रेणी के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा कर सके. यह उत्पाद महंगाई के लिए कवच का काम कर सकता है, यह रिटायरमेंट पर गारंटीड नियमित आय सुनिश्चित कर सकता है और आपके बच्चे का भविष्य सुरक्षित करने के लिए निवेश का काम भी कर सकता है. इस व्यापक समाधान के द्वारा हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे ग्राहक और उनके परिवार हर परिस्थिति में सुरक्षित रहें.

बढ़े प्रीमियम की हो सकती है अदायगी

सर्वाइवल पेआउट वार्षिक प्रीमियम के 100 प्रतिशत से 255 प्रतिशत के बीच हो सकते हैं और प्रीमियम पेमेंट टर्म की अवधि समाप्त होने तक एश्योर्ड लाइफ के जीवित रहने की स्थिति में पॉलिसीधारक को अदा कर दिये जायेंगे. सर्वाइवल पेआउट प्रीमियम देने की अवधि की समाप्ति से लेकर पॉलिसी अवधि की समाप्ति के एक साल पहले तक हर साल वार्षिक प्रीमियम के 10 प्रतिशत के बराबर बढ़ जाते हैं. पॉलिसी की मैच्योरिटी के समय यदि इंश्योर्ड की गयी लाइफ जीवित रहती है, तो वार्षिक प्रीमियम के 265 प्रतिशत के बराबर मैच्योरिटी लाभ पॉलिसीधारक को दे दिया जायेगा. यह उत्पाद भारती एक्सा लाइफ टर्म राइडर के विकल्प के साथ आता है, जिसके तहत पॉलिसीधारक थोड़ा सा प्रीमियम देकर लाइफ इंश्योरेंस कवरेज बढ़ा सकता है.

भारती एक्सा लाईफ गारंटीड इनकम प्लान के फायदे

  • बढ़ता वार्षिक गारंटीड सर्वाईवल पेआउट
  • मैच्योरिटी बेनेफिट
  • मृत्यु होने की स्थिति में एकमुश्त बेनेफिट तथा भारती एक्सा लाइफ टर्म राइडर के माध्यम से लाइफ इंश्योरेंस कवर दोगुना करने का विकल्प
  • टैक्स के फायदे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें