नयी दिल्ली : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की फ्लैगशिप ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ शुरू हो चुकी है. अमेजन का यह सेल 24 सितंबर को रात 11.59 बजे तक चलेगा. सेल में अमेजन टॉप मोबाइल फोन ब्रांड्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, टेलीविजन, फर्नीचर, गेमिंग कंसोल, अपैरल पर तगड़ा छूट दे रहा है जो ग्रहकों को भा रहा है.
अमेजन 4 दिनों की इस सेल में 40,000 से ज्यादा ऑफर्स दे रहा है. हर घंटे नयी डील्स की घोषणा कंपनी कर रही है. मोबाइल फोन्स पर 500 से ज्यादा ऑफर्स हैं. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 2500 से ज्यादा, होम एंड किचेन पर 10,000 से ज्यादा और अमेजन फैशन पर 30,000 से ज्यादा ऑफर्स कंपनी दे रही है. अमेजन एक्सक्लूसिव से 6,000 से ज्यादा ऑफर्स हैं.
60% तक की छूट
अमेजन iPhone, Mi, Samsung, मोटोरोला, लेनोवो, ऑनर, LG, कूलपैड, ब्लैकबेरी, माइक्रोमैक्स और नोकिया जैसे ब्रांड्स के मोबाइल फोन पर 40 फीसदी तक की छूट ग्राहकों को दे रहा है. वहीं, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड होम एप्लायंसेज पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट सेल में ऑफर कर रही है. लैपटॉप पर 20 फीसदी तक, टेलीविजन पर 40% तक, कैमरा एंड एक्सेसरीज पर 55% तक, रेफ्रिजरेटर्स पर 20% तक, एसी पर 10,000 रुपये तक, वॉशिंग मशीन पर न्यूनतम 25% तक डिस्काउंट ऑफर कंपनी ग्राहकों को देर ही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.