नयी दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आज बताया कि बैंकों की एक हजार शाखाओं में आधार पंजीकरण और अद्यतन केंद्र शुरु किये जा चुके हैं. प्राधिकरण ने बताया कि ये शाखाएं 42 निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की हैं. उसने कहा कि उसे यथाशीघ्र 15 हजार शाखाओं में इस तरह के केंद्र शुरु करने का आश्वासन मिला है.प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडेय ने कहा, बैंकों में आधार केंद्र शुरू करने की वजह बैंक खातों के आधार सत्यापन की प्रक्रिया को आसान करना है.
Aadhaar Card से ऑनलाइन जोड़ें अपना नया मोबाइल नंबर, यह है आसान तरीका…
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.