आधार कार्ड को खातों से अपडेट करवाने में आयेगी तेजी, बैंकों की 1000 शाखाओं में काम शुरू

नयी दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आज बताया कि बैंकों की एक हजार शाखाओं में आधार पंजीकरण और अद्यतन केंद्र शुरु किये जा चुके हैं. प्राधिकरण ने बताया कि ये शाखाएं 42 निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की हैं. उसने कहा कि उसे यथाशीघ्र 15 हजार शाखाओं में इस तरह के केंद्र शुरु करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 10:46 AM

नयी दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आज बताया कि बैंकों की एक हजार शाखाओं में आधार पंजीकरण और अद्यतन केंद्र शुरु किये जा चुके हैं. प्राधिकरण ने बताया कि ये शाखाएं 42 निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की हैं. उसने कहा कि उसे यथाशीघ्र 15 हजार शाखाओं में इस तरह के केंद्र शुरु करने का आश्वासन मिला है.प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडेय ने कहा, बैंकों में आधार केंद्र शुरू करने की वजह बैंक खातों के आधार सत्यापन की प्रक्रिया को आसान करना है.

Aadhaar Card से ऑनलाइन जोड़ें अपना नया मोबाइल नंबर, यह है आसान तरीका…

काला धन रोकने के संशोधित नियम के अनुसार लोगों को बैंक खातों का आधार सत्यापन 31 दिसंबर 2017 तक कराना अनिवार्य कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने जुलाई में निजी और सार्वजनिक बैंकों को प्रत्येक दस में से एक शाखा में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केंद्र शुरु करने को कहा था. पहले यह काम अगस्त के अंत तक ही कर लेना था. इस महीने की शुरूआत में प्राधिकरण ने 10 प्रतिशत शाखाओं में आधार केंद्र शुरू करने की अंतिम तिथि एक महीने बढा दी थी. उसने यह भी कहा था कि 30 सितंबर तक ऐसा नहीं किये जाने पर प्रत्येक शाखा के हिसाब से 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version