सुस्त हुआ बाजार, सेंसेक्स में गिरावट
मुंबई : शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 43 अंक गिर गया. इसके पीछे अहम कारण एफएमसीजी, तेल एवं गैस, बैंकिंग और पूंजीगत सामान के शेयर में गिरावट आना रही. सुबह के सत्र में 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 43.68 अंक यानी 0.13 गिरकर 32,356.83 पर आ गया. सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 32,406.42 […]
मुंबई : शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 43 अंक गिर गया. इसके पीछे अहम कारण एफएमसीजी, तेल एवं गैस, बैंकिंग और पूंजीगत सामान के शेयर में गिरावट आना रही. सुबह के सत्र में 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 43.68 अंक यानी 0.13 गिरकर 32,356.83 पर आ गया. सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 32,406.42 अंक पर खुला था और 0.18अंक चढकर 32,460.03 अंक तक पहुंच गया था. वहीं 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 22.90 अंक यानी 0.23 अंक गिरकर 10,118.25 अंक पर रहा. कारोबार खुलने के समय यह 16 अंक यानी 0.15अंक चढकर 10,157.15 अंक तक पहुंच गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.