दुनिया की शीर्ष टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार गूगल नेस्मार्टफोन बनानेवाली ताइवान की कंपनी एचटीसी कॉर्पोरेशन को 1.1 बिलियन डॉलर मेंखरीद लिया है. बताया जाता है कि इस डील के तहत गूगल ने एचटीसी की इंजीनियरिंग एंड डिजाइन टीम को खरीदा है, जिनकी मदद से गूगल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 2 तैयार कर रहा है.
गूगल हार्डवेयर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिक ऑस्टरलो ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि हम पहले से ही पिक्सल स्मार्टफोन लाइन पर काम कर रहे हैं और हम एक टीम के रूप में एक साथ क्या कर सकते हैं, यह देखने के लिए हम उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि सौदे में एचटीसी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज के लिए एक अन्य लाइसेंस भी शामिल होगा.
यहां यह जानना गौरतलब है कि एचटीसी अपने स्मार्टफोन व्यवसाय के साथ आगे बढ़ता रहेगा. एचटीसी के सीइओ शर वांग ने कहा कि यह समझौता हमारे स्मार्टफोन और वर्चुअल रियलिटी बिजनेस में इनोवेशन को जारी रखेगा. कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बाजार में लाने के लिए पहले से ही सक्रिय है.
बताया जाता है कि गूगल का नया पिक्सल स्मार्टफोन एचटीसी बना तो रहा है, लेकिन इसका डिजाइन गूगल ही तय करेगी. गूगल के इस कदम से पता चलता है कि कंपनी अब स्मार्टफोन हार्डवेयर को और बेहतर बनाने में जुटी है.
मालूम हो कि इस समझौते से पहले, साल 2012 में गूगल द्वारा मोटोरोला को 12.5 अरब डॉलर में खरीदने के बाद, यह दूसरा बड़ा अधिग्रहण होगा.
गूगल ने बाद में मोटोरोला को 2014 में लेनोवो को 2.91 अरब डॉलर में बेच दिया था. बता दें कि पिछले एक दशक में सबसे कम आमदनी दर्ज करानेवाली एचटीसी की वित्तीय स्थिति खराब है.
एक समय अमेरिका में लोकप्रिय रहने वाली एचटीसी पिछले काफी समयसे अपने खास गैजेट्स लांच करने के बावजूद बाजार में कमजोर पड़ती जा रही थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.