12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी फेडरल का ब्याज दरों में वृद्धि के संकेत से टूटा सेंसेक्स, बाजार में बिकवाली का रहा जोर

मुंबईः अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की आेर से ब्याज दरों में वृद्धि करने के संकेत के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स करीब 30.47 अंक की मामूली गिरावट के साथ 32,370.04 अंक पर बंद हुआ. इस वजह से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में जमकर बिकवाली की. बताया यह भी जा […]

मुंबईः अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की आेर से ब्याज दरों में वृद्धि करने के संकेत के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स करीब 30.47 अंक की मामूली गिरावट के साथ 32,370.04 अंक पर बंद हुआ. इस वजह से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में जमकर बिकवाली की. बताया यह भी जा रहा है कि फेडरल रिजर्व की आेर से प्रोत्साहन उपायों में नरमी को लेकर भी बाजार में गिरावट दर्ज किया गया. इतना ही नहीं, फेडरल रिजर्व के संकेत से न केवल भारतीय शेयर बाजार नरमी के साथ बंद हुआ, बल्कि एशिया के अन्य बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.

गुरुवार को कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ 32,406.42 अंक पर खुला और मुख्य रूप से घरेलू निवेशकों की लिवाली से एक समय दिन के उच्च स्तर 32,462.61 अंक तक चला गया. हालांकि, कारोबार के दौरान डाॅलर के मुकाबले रुपये के दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर 64.81 रुपये प्रति डाॅलर पर पहुंचने से इसमें गिरावट आयी और एक समय 32,164.42 के न्यूनतम स्तर तक चला गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि के मजबूत संकेत से डाॅलर में मजबूती आयी.

बाद में यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी की खबर से सेंसेक्स में सुधार हुआ और यह यह 30.47 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 32,370.04 अंक पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 19.25 अंक की या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 10,121.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,158.90 अंक से 10,058 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें