जियो ने की पूर्वोत्तर में मोबाइल टावरों के लिए एयरटेल को दिया गया टेंडर रद्द करने की मांग

नयी दिल्लीः नयी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन को पत्र लिखकर मांग की है कि पूर्वोत्तर में मोबाइल टावर लगाने के लिए दिया गया ठेका रद्द कर दिया जाये, जो कि एयरटेल को दिया गया है. जियो का आरोप है कि एयरटेल इस परियोजना का कार्यान्वयन केवल 2जी सेवाओं तक सीमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 10:12 PM

नयी दिल्लीः नयी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन को पत्र लिखकर मांग की है कि पूर्वोत्तर में मोबाइल टावर लगाने के लिए दिया गया ठेका रद्द कर दिया जाये, जो कि एयरटेल को दिया गया है. जियो का आरोप है कि एयरटेल इस परियोजना का कार्यान्वयन केवल 2जी सेवाओं तक सीमित रख रही है. दूरसंचार आयोग ने पूर्वोत्तर के राज्यों में लगभग 2000 मोबाइल टावर लगाने के लिए एयरटेल की बोली को आठ सितंबर को मंजूरी दी. इस परियोजना की लागत 1660 करोड़ रुपये की है.

इसे भी पढ़ेंः जियो ने लगाया आरोप, कहा – तिकोना-एयरटेल सौदे से सरकार को होगा 217 करोड़ रुपये का नुकसान

जियो ने 18 सितंबर को सुदंरराजन को लिखे पत्र मे कहा है कि 2जी हैंडसेट को समर्थन करने वाली टेंडर की शर्त अपने आप में ही पुरानी प्रौद्योगिकी अपनाने की बात करती है, जो कि ने केवल अपर्याप्त बल्कि खर्चीली भी है. जियो ने मांग की है कि 2जी मोबाइल फोन को समर्थन करने वाली प्रौद्योगिकी की अनिवार्य शर्त को हटाया जाये, ताकि सभी दूरसंचार कंपनियां उचित व प्रतिस्पर्धी तरीके से इसमें भाग ले सकें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version