पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के मुद्दे को लेकर देशभर में तीखे विरोध हो रहे हैं. कीमत ज्यादा होने के लिए पेट्रोल और डीजल में टैक्स प्रणाली को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है तो कभी इसके लिए अमेरिकी तूफान को जिम्मेवार बताया जाता है. उधर पेट्रोल – डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाने के लिए आवाज उठाये जा रहे हैं लेकिन हम आपकों आज उऩ राज्यों के बारे में बतायेंगे. जहां पेट्रोल – डीजल की कीमत कम है.पेट्रोल की कीमत भले ही कंपनियां तय करती है लेकिन राज्य सरकार की टैक्स की वजह से इसकी कीमत बढ़ जाती है. वहीं देश में अभी भी कुछ राज्य है जहां तेल की कीमतें कम हैं. उनमें अंडमान निकोबार और गोवा जैसे राज्य शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.