इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत है कम

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के मुद्दे को लेकर देशभर में तीखे विरोध हो रहे हैं. कीमत ज्यादा होने के लिए पेट्रोल और डीजल में टैक्स प्रणाली को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है तो कभी इसके लिए अमेरिकी तूफान को जिम्मेवार बताया जाता है. उधर पेट्रोल – डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 12:25 PM

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के मुद्दे को लेकर देशभर में तीखे विरोध हो रहे हैं. कीमत ज्यादा होने के लिए पेट्रोल और डीजल में टैक्स प्रणाली को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है तो कभी इसके लिए अमेरिकी तूफान को जिम्मेवार बताया जाता है. उधर पेट्रोल – डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाने के लिए आवाज उठाये जा रहे हैं लेकिन हम आपकों आज उऩ राज्यों के बारे में बतायेंगे. जहां पेट्रोल – डीजल की कीमत कम है.पेट्रोल की कीमत भले ही कंपनियां तय करती है लेकिन राज्य सरकार की टैक्स की वजह से इसकी कीमत बढ़ जाती है. वहीं देश में अभी भी कुछ राज्य है जहां तेल की कीमतें कम हैं. उनमें अंडमान निकोबार और गोवा जैसे राज्य शामिल है.

देश में सबसे ज्यादा सस्ता पेट्रोल अंडमान में
पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत मुंबई में लगभग 80 रुपये के करीब है. वहीं अंडमान में पेट्रोल की कीमत सबसे कम है. पोर्ट ब्लेयर (अंडमान निकोबार) में पेट्रोल की कीमत 60.80 रुपये है. देश में ही पेट्रोल की कीमतों में इन राज्यों के बीच 20 रुपये प्रति लीटर का अंतर है. अंडमान के तरह ही एक राज्य और गोवा है जहां पेट्रोल की कीमत 65 रुपये के करीब है. इससे पहले भी गोवा सस्ते पेट्रोल और डीजलों के लिए जाना जाता रहा है. छोटे राज्यों में पेट्रोल व डीजल पर वैट कम लगाया जाता है.
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम है. अरुणाचल में पेट्रोल पर 20 फीसदी और डीजल पर 12.5 फीसदी वैट है. त्रिपुरा में पेट्रोल पर 20 तो डीजल पर 13.5 फीसदी वैट है. मेघालय, नगालैंड और मिजोरम में भी वैट की दरें काफी कम हैं. इसलिए इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दूसरे राज्यों के मुकाबले कम हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version