IRCTC ने किया ट्वीट – ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए किसी बैंक के कार्ड पर रोक नहीं
नयी दिल्ली: ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग में कुछ बैंक के कार्डो के इस्तेमाल पर बैन की खबर को IRCTC ने गलत बताया है. कल शुक्रवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था IRCTC ने SBI और ICICI सहित कुछ बैंकों के कार्ड को बैन कर दिया है. इस बीच आज IRCTC ने ट्वीट कर […]
नयी दिल्ली: ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग में कुछ बैंक के कार्डो के इस्तेमाल पर बैन की खबर को IRCTC ने गलत बताया है. कल शुक्रवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था IRCTC ने SBI और ICICI सहित कुछ बैंकों के कार्ड को बैन कर दिया है. इस बीच आज IRCTC ने ट्वीट कर इन खबरों को गलत बताया है. IRCTC ने बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर कल खबरें चलायी गयी कि कुछ बैंकों के डेबिट कार्ड नहीं स्वीकार नहीं किये जायेंगे. इस तरह की खबर पूरी तरह से गलत हैऔर किसी कार्ड पर रोक नहीं लगायी गयी है.
There is sm news circulating in the social media regarding non-acceptance of Debit Cards on IRCTC website which is factually not correct.1/3
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 22, 2017
सुविधा शुल्क के बंटवारे को बताया गया था विवाद की वजह
दरअसल, कल जो खबरें आयी थी. उसमें यह बताया गया था कि आइआरसीटीसी और बैंकों के बीच सुविधा शुल्क के बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ गया है. इसे देखते हुए IRCTC ने कुछ बैंकों के कार्ड पर बैन लगाने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि IRCTC ने इस साल की शुरुआत में बैंकों से सुविधा शुल्क की राशि को बराबर-बराबर बांटने के लिए कहा था. हालांकि बैंकों का आरोप है कि IRCTC शुल्क की पूरी राशि खुद ही रखना चाहता है. इस मुद्दे को लेकर भारतीय बैंक एसोसिएशन और IRCTC के बीच बातचीत भी बेनतीजा रही.
बताते चलें कि नोटबंदी के दिनों में आइआरसीटीसी ने सुविधा शुल्क 20 रुपये घटा दिया था. इस पूरे मामले पर बैंकों की दलील यह है कि सामान्य तौर पर जो मर्चेंट होता है वह संबंधित बैंक को पैसा देता है. लेकिन आइआरसीटीसी ने आज तक पैसे नहीं दिये. इसलिए हम लोग ग्राहकों से वह चार्ज वसूल रहे हैं. यह काफी वर्षों से यूं ही चला आ रहा है. कार्ड से पेमेंट लेने के लिए जो मर्चेंट बैंक की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें एक चार्ज बैंकों को देना होता है.मालूम हो कि मौजूदा समय में बैंकों को 1000 रुपये तक के कार्ड ट्रांजैक्शन पर 0.25 प्रतिशत और 1000 से 2000 रुपये के ट्रांजैक्शन पर 0.5 प्रतिशत मर्चेंट डिस्काउंट अमाउंट वसूलने की अनुमति है. ज्यादा रकम के ट्रांजैक्शन पर 1 प्रतिशत तक एमडीआर लगाया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.