रिलायंस जियो रविवार से शुरू करेगी 4G फीचर फोन की डिलीवरी, 15 दिन में 60 लाख का लक्ष्य
नयी दिल्ली : रिलायंस जियो इन्फोकाम अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन की आपूर्ति इस रविवार से शुरू करेगी. वह 15 दिन में 60 लाख फोन उन ग्राहकों तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिन्होंने इसकी प्री बुकिंग करवाई थी. कंपनी के एक चैनल पार्टनर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी पहले […]
नयी दिल्ली : रिलायंस जियो इन्फोकाम अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन की आपूर्ति इस रविवार से शुरू करेगी. वह 15 दिन में 60 लाख फोन उन ग्राहकों तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिन्होंने इसकी प्री बुकिंग करवाई थी. कंपनी के एक चैनल पार्टनर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी पहले यह फोन दूरदराज के कस्बों गांवों के ग्राहकों को उपलब्ध करवायेगी.
इसे भी पढ़ें : 60 लाख जियोफोन की हो चुकी है बुकिंग, नवरात्र में होगी डिलिवरी
हालांकि रिलायंस जियो ने इस बारे में भेजे गये सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. सूत्रों ने कहा कि 60 लाख फोन की पहली खेप भेजने का काम 10-15 दिन में पूरा कर लिया जायेगा. रिलायंस जियो ने अपने इस बहुप्रचारित फोन की बुकिंग 26 अगस्त को शुरू की थी .
द्योग जगत का कहना है कि पहले ही तीन दिन में उसे लगभग 60 लाख फोन की बुकिंग हुई. जियोफोन की प्री बुकिंग फिर कब शुरू होगी. इस बारे में सूत्रों ने कुछ भी कहने से इनकार किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.