RENO ने शुरू की SUV कैप्टर की बुकिंग, 25,000 रुपये में करें बुक

नयीं दिल्ली : फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने आज कहा कि उसने अपनी प्रीमियम एसयूवी कैप्टर की बुकिंग शुरू कर दी है. कैप्टर को अगले महीने बाजार में उतारने की तैयारी है. त्योहारी मौसम में पेश करने की तैयारियों के मद्देनजर कंपनी ने कैप्टर का उत्पादन शुरु कर दिया है. इसकी शुरुआती बुकिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 8:18 AM

नयीं दिल्ली : फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने आज कहा कि उसने अपनी प्रीमियम एसयूवी कैप्टर की बुकिंग शुरू कर दी है. कैप्टर को अगले महीने बाजार में उतारने की तैयारी है. त्योहारी मौसम में पेश करने की तैयारियों के मद्देनजर कंपनी ने कैप्टर का उत्पादन शुरु कर दिया है. इसकी शुरुआती बुकिंग कीमत 25,000 रुपये रखी गयी है.

मात्र 990 रुपये में SAMSUNG बदलेगा मोबाइल की टूटी स्क्रीन

रेनो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रंबध निदेशक (एमडी) सुमित सहानी ने बयान में कहा, पिछले कुछ सालों में, एसयूवी कारों की बिक्री में तेजी से बढोत्तरी हुयी है, जो कि इसे भारत में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र बनाती है. रेनो कैप्टर एसयूवी खंड में हमारी स्थिति और मजबूत करेगा। साथ ही इसका स्टाइल और बेजोड सडक उपस्थिति से नये मानक तय करेगा. कैप्टर में डुअल एयरबैग्स, साइड एयरबैग्स, एंटीलॉक-ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन समेत कई सुरक्षा सुविधायें दी गयी हैं. रेनो ने कहा कि कैप्टर को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों के साथ पेश किया जायेगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version