14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन पर मोदी सरकार का भरोसा कायम, मिला सेवा विस्तार

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन को एक साल का सेवा विस्तार मिल गया है. सुब्रमण्यन का इस पद के लिए तीन साल का मौजूदा कार्यकाल अगले महीने 16 अक्तूबर को समाप्त होने वाला था. अब वे अगले साल इस अवधि तक पद पर बने रहेंगे. अरविंद सुब्रमण्यन नरेंद्र मोदी […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन को एक साल का सेवा विस्तार मिल गया है. सुब्रमण्यन का इस पद के लिए तीन साल का मौजूदा कार्यकाल अगले महीने 16 अक्तूबर को समाप्त होने वाला था. अब वे अगले साल इस अवधि तक पद पर बने रहेंगे. अरविंद सुब्रमण्यन नरेंद्र मोदी सरकार से जुड़े अहम अर्थशास्त्रियों में शामिल हैं, जिनकी सरकार की आर्थिक नीतियां तय करने में अहम भूमिका है. सुब्रमण्यन के सेवा विस्तार के संबंध में वित्त मंत्रालय ने आज बयान जारी किया है.

सुब्रमण्यन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 16 अक्तूबर 2014 को देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाये गये थे. उस समय यह पद रघुराम राजन को रिजर्व बैंक का सितंबर 2013 में गवर्नर बनाये जाने के कारण रिक्त पड़ा था. रघुराम राजन 10 अगस्त 2012 सेचार सितंबर 2013 तक देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार थे और उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह स्वदेश लेकर आये थे.

नोटबंदी एक गलत फैसला, अर्थव्यवस्था गिरावट की राह पर : मनमोहन सिंह

अरविंद सुब्रमण्यन का सेवा विस्तार मोदी सरकार के उन पर भरोसे को इंगित करता है. वे दुनिया के शीर्ष 100 थिंकर में शामिल किये गये हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में जेएएम मुहावरा दिया, जिसका अर्थ है – जन धन, आधार, मोबाइल. मोदी सरकार ने इन तीन बिंदुओं को पारदर्शिता लाने के लिए, वित्तीय समावेशन के लिए व भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रमुखता से उपयोग किया.

अरविंद सुब्रमण्यन की गिनती दुनिया के प्रतिभाशाली अर्थशास्त्रियों में होती है और देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में आर्थिक सर्वे तैयार करने वाले की मैन के रूप में काम करते रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित संत स्टीफन्स कॉलेज, आइआइएम अहमदाबाद एवं यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड से शिक्षा पायी है.

जरूर पढ़ें :

वाराणसी यात्रा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 की मुश्किलों को आसान करने के सफर पर निकल पड़े हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें