Loot सको, तो लूट लोः Xiaomi बुधवार 10 बजे से भारी डिस्काउंट के साथ लगा रही Diwali Sale

नयी दिल्लीः त्योहारी सीजन में अगर आप लूट सकें, तो लूट लीजिये। चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी शिआेमी बुधवार यानी 27 सितंबर की सुबह 10 बजे से भारी डिस्काउंट के साथ दिवाली सेल लगाने जा रही है. हालांकि, इसके पहले फ्लिपकार्ट आैर ऐमजॉन जैसी आॅनलाइन कंपनियों ने भी दिवाली सेल शुरू किया था, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 11:54 AM

नयी दिल्लीः त्योहारी सीजन में अगर आप लूट सकें, तो लूट लीजिये। चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी शिआेमी बुधवार यानी 27 सितंबर की सुबह 10 बजे से भारी डिस्काउंट के साथ दिवाली सेल लगाने जा रही है. हालांकि, इसके पहले फ्लिपकार्ट आैर ऐमजॉन जैसी आॅनलाइन कंपनियों ने भी दिवाली सेल शुरू किया था, लेकिन उनकी वेबसाइट पर दिवाली सेल अब खत्म हो गयी है. एेसे में चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने भारत के बाजारों में अपने उत्पाद को भुनाने के लिए भारी छूट के साथ दिवाली सेल लेकर आयी है.

इसे भी पढ़ेंः Xiaomi Mi A1 भारत में लांच, यहां जानें इसके Features, Offers, Price…!

चीन की यह कंपनी शिओमी अपनी वेबसाइट mi.com पर शिओमी दिवाली सेल लेकर आ रही है. इसमें कई स्मार्टफोन और असेसरीज बहुत कम दामों पर बेचे जायेंगे. यह सेल 27 सितंबर यानी बुधवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 29 सितंबर को खत्म होगी. कंपनी का दावा है कि वह इस सेल के दौरान बेहद लोकप्रिय फोन रेडमी नोट 4 को सस्ती दरों पर उपलब्ध करायेगी. इस फोन के 3GB+32GB वर्जन पर 1,000 रु और 4GB+64GB वर्जन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट होगा.

इनता ही नहीं, कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी की आेर से 4GB रैम और 64GB मेमोरी वाला यह फैबलेट भी 2000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा. 16,999 रुपये में बिकने वाला यह फोन सेल के दौरान 14,999 रुपये में मिलेगा. रेडमी 4 के 3GB रैम और 32GB मेमोरी वाले वेरियंट पर 500 रुपये की छूट होगी. 8,999 रुपये वाले इस फोन को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

रेडमी फोन के 4GB रैम और 64GB मेमोरी वाले वेरियंट पर 1500 रुपये का डिस्काउंट होगा. 10,999 रुपये कीमत वाला यह फोन 9,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. शिओमी का यह लोकप्रिय पावरबैंक 400 रुपये सस्ता मिलेगा. 2,199 रुपये का यह पावरबैंक सेल के दौरान 1,799 रुपये में मिल जायेगा. इस पावरबैंक का ब्लैक वेरियंट अन्य दिनों में 1,199 रुपये का मिलता है. इस सेल में 300 रुपये के डिस्काउंट के बाद यह 899 रुपये में मिलेगा.

इसके अलावा, कंपनी की आेर से 1,199 रुपये का मी राउटर 3C 899 रुपये में, 1,999 रुपये के इन-इयर हेडफोन प्रो एचडी 1,799 रुपये में, 599 रुपये के बेसिक इयरफोन 499 रुपये में और 999 रुपये के कैप्सूल इयरफोन 899 रुपये में खरीदे जा सकेंगे.

इतना ही नहीं, कंपनी के मेंबरों के लिए खास प्रकार की छूट दी जा रही है. शिओमी के मेंबर के लिए खास डिस्काउंट कूपन और F-कोड्स होंगे, जो दिवाली विथ मी सेल के दौरान रोज जीते जा सकेंगे.

इसके अलावा, शिओमी की लोकप्रिय 1 रुपये वाली फ्लैश सेल भी होगी. तीनों दिन सुबह 11 बजे और शाम को 5 बजे होगी. दोपहर 2 बजे और शाम 6 बजे सिर्फ ऐप पर कॉन्टेस्ट होंगे और शाम 4 बजे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कॉन्टेस्ट खेला जा सकेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version