बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स में 80 अंक की बढ़त
शेयर बाजार में सुस्ती का दौर जारी है. निफ्टी की चाल तो बिलकुल सपाट है, लेकिन संसेक्स 80 अंक चढ़ा है. निफ्टी 9880 के आसपास है, तो सेंसेक्स 31650 के ऊपर नजर आ रहा है.बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की […]
शेयर बाजार में सुस्ती का दौर जारी है. निफ्टी की चाल तो बिलकुल सपाट है, लेकिन संसेक्स 80 अंक चढ़ा है. निफ्टी 9880 के आसपास है, तो सेंसेक्स 31650 के ऊपर नजर आ रहा है.बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक मजबूत हुआ है.बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी बढ़कर 24,297 के स्तर पर पहुंचा है. हालांकि फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली नजर आ रही है. निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी लुढ़का है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.