दस साल में 6 खरब डॉलर की हो जायेगी भारत की अर्थव्यवस्था, डिजिटलीकरण से होगा फायदा
मुंबई : देश में अर्थव्यवस्था की सुस्त चाल को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रही सरकार के लिए एक अच्छी खबर है.आगामी 10 वर्षों में भारतीय की अर्थव्यवस्था 6 खरब डॉलर होने की उम्मीद है, जो कि दुनिया की तीसरे सबसे बडी अर्थव्यवस्था होगी. वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रपट में यह बात […]
मुंबई : देश में अर्थव्यवस्था की सुस्त चाल को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रही सरकार के लिए एक अच्छी खबर है.आगामी 10 वर्षों में भारतीय की अर्थव्यवस्था 6 खरब डॉलर होने की उम्मीद है, जो कि दुनिया की तीसरे सबसे बडी अर्थव्यवस्था होगी. वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रपट में यह बात कही है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे डिजिटलीकरण का महत्वपूर्ण योगदान होगा. मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, भारत का डिजिटलीकरण अभियान आने वाले दशक में (सकल घरेलू उत्पाद) जीडीपी की वृद्धि दर को 0.50-0.75 प्रतिशत (50-75 आधार अंक) बढ़ाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.