मुंबई : शेयर बाजारों में पिछले सात दिन से जारी गिरावट पर गुरुवारको विराम लगा और घरेलू निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 123 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार पर डाॅलर के मुकाबले रुपये में तेजी का सकारात्मक प्रभाव पड़ा. इसके अलावा डेरिवेटिव्स अनुबंधों की समाप्ति पर बकाये सौदों को पूरा करने के लिए की गयी लिवाली से बाजार में तेजी रही. वैश्विक स्तर पर डॉलर में गिरावट से घरेलू मुद्रा में मजबूती रही जिसका बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. रुपया बुधवार को साढ़े छह महीने के न्यूनतम स्तर पर चला गया था. सितंबर वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों की समाप्ति पर सटोरियों द्वारा अपने सौदों के निपटान के लिए की गयी लिवाली से भी बाजार में मजबूती आयी.
विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से तीस शेयरोंवाले सेंसेक्स में शुरू में गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन चुनिंदा शेयरों में लिवाली से अंत में यह 122.67 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,282.48 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, सात दिन की गिरावट में सेंसेक्स 1,263.95 अंक नीचे आ चुका है. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.20 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,768.95 अंक पर बंद हुआ.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, रुपये में सुधार तथा वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों की समाप्ति से पहले सौदों को पूरा करने के लिए की गयी लिवाली से बाजार में तेजी आयी. हालांकि, आर्थिक नरमी को लेकर निवेशक सतर्क रहे. कच्चे तेल के दाम में धीरे-धीरे तेजी और रिजर्व बैंक की अगले सप्ताह होनेवाली मौद्रिक नीति समीक्षा को लेकर कोई खास उम्मीद नहीं होने से निवेशक बाजार से दूर नजर आये. एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में अच्छी शुरुआत रही.
सेंसेक्स के शेयरों में कोटक बैंक 3.05 प्रतिशत मजबूत हुआ. वहीं, डाॅ रेड्डीज 2.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,367.85 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने कहा कि उसे अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से उसके प्रतिष्ठान की जांच रिपोर्ट मिल गयी है जिससे उसके शेयर में तेजी आयी है. नुकसान में रहनेवाले प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो और भारती एयरटेल शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.