हैदराबाद : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने आने वाले महीनों में अर्थव्यस्था में मजबूती की उम्मीद जताते हुए रविवार को कहा कि बेहतर सालाना वृद्धि दर को बरकार रखने के लिए अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने की जरूरत है.
उन्होंने यह भी कहा कि वृद्धि दर को बढ़ाने के लिए सरकार को त्वरित उपाय करने की जरूरत है. एक कार्यक्रम से इतर रंगराजन ने कहा, कुछ मायनों में कहा जा सकता है कि अर्थव्यवस्था अब गिरावट से उबर रही है, क्योंकि दो तिमाही के लिए वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत पर बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर समस्याएं खत्म हो सकती हैं. साथ ही नयी मुद्रा आने से नोटबंदी का कुछ प्रभाव भी बेअसर हुआ है. इसलिए अर्थव्यवस्था ऊपर आ सकती है, लेकिन इसे बहुत तेजी से ऊपर लाने की जरूरत है.
प्रख्यात अर्थशास्त्री रंगराजन ने कहा कि पूरे वर्ष में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने के लिए बाकी बची तीनों तिमाहियों में अर्थव्यवस्था का सात प्रतिशत की दर से बढ़ना जरूरी है.
पहली तिमाही में वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत थी और पूरे साल के लिए 6.5 प्रतिशत दर हासिल करने के लिए अर्थव्यवस्था को तीनों तिमाही में सात प्रतिशत की दर से बढ़ने की आवश्यकता है.
रंगराजन ने कहा कि अर्थव्यवस्था की वास्तविक तेजी के लिए सरकार को त्वरित कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सभी व्यावहारिक परियोजनाओं के पुनरुद्धार, बैंकों के पुनर्पूंजीकरण और उच्च कॉर्पोरेट निवेश के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने का सुझाव दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.