Repo Rate में कटौती की आस से सेंसेक्स में 213 अंक का जबरदस्त उछाल
मुंबईः भारतीय अर्थव्यवस्था में आयी नरमी की खबरों के बाद से बीते कर्इ दिनों से गिरावट के दौर से जूझ रहे घरेलू शेयर बाजारों ने मंगलवार को कारोबार के दौरान बढ़त हासिल की है. मंगलवार को रिजर्व बैंक की दो दिवसीय मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक शुरू होने के साथ ही बाजार में तेजी का रुख […]
मुंबईः भारतीय अर्थव्यवस्था में आयी नरमी की खबरों के बाद से बीते कर्इ दिनों से गिरावट के दौर से जूझ रहे घरेलू शेयर बाजारों ने मंगलवार को कारोबार के दौरान बढ़त हासिल की है. मंगलवार को रिजर्व बैंक की दो दिवसीय मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक शुरू होने के साथ ही बाजार में तेजी का रुख देखा गया आैर बाजार बंद होने तक बंबई शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 213 अंक या 0.68 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की. वहीं, सितंबर महीने में बेहतर बिक्री आंकड़ों से वाहन कंपनियों के शेयरों में लाभ से नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,800 अंक के स्तर को पार कर गया.
इसे भी पढ़ेंः सेंसेक्स की तेज बढ़त: अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत
गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसआे) की आेर से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि में आयी नरमी को लेकर पेश की गयी रिपोर्ट के बाद से ही बाजार में गिरावट का रुख जारी है. इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता आैर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा आर्थिक नरमी के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली की आलोचना के बाद भी बाजार में नरमी का दौर शुरू हो गया था. अब जबकि मंगलवार को रिजर्व बैंक की आेर से द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा नीति के तहत ब्याज दरों पर निर्णय करने के लिए दो दिवसीय बैठक आयोजित की गयी है, तो बाजार आैर सरकार दोनों में उम्मीद जगी है.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,537.81 अंक पर खुलने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से 31,615.28 अंक के उच्चस्तर तक गया. हालांकि, सुधरे स्तर पर मुनाफावसूली से अंत में सेंसेक्स 213.66 अंक या 0.68 प्रतिशत के लाभ से 31,497.38 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 123.91 अंक चढ़ा था. वहीं, निफ्टी 9,800 अंक के स्तर को फिर हासिल करने के बाद अंत में 70.90 अंक या 0.72 फीसदी के लाभ से 9,859.50 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान यह 9,895.40 से 9,831.05 अंक के दायरे में रहा. दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर शेयर बाजार बंद थे. मजबूत एशियाई रुख और यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से यहां बाजार की धारणा को बल मिला. सितंबर में अमेरिका में विनिर्माण गतिविधियां 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गयी हैं. टाटा मोटर्स की अगुवाई में वाहन कंपनियों के बेहतर बिक्री आंकड़ों से भी बाजार को बल मिला.
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति की दो दिन की बैठक मंगलवार को यहां शुरू हुई. चालू वित्त वर्ष की चौथी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे बुधवार को आयेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.