12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली-प्रधान ने राज्यों से पेट्रोल, डीजल पर वैट में कटौती की अपील की

ढाका : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को राज्यों से अपील की कि वे पेट्रोल व डीजल पर बिक्री कर या वैट में कटौती करें ताकि आम उपभोक्ताओं को ईंधन की उंची कीमतों से राहत मिले. केंद्र सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल व डीजल के उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती […]

ढाका : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को राज्यों से अपील की कि वे पेट्रोल व डीजल पर बिक्री कर या वैट में कटौती करें ताकि आम उपभोक्ताओं को ईंधन की उंची कीमतों से राहत मिले. केंद्र सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल व डीजल के उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की जिससे उस पर 26000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर यहां आये जेटली ने कहा कि पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से राहत देने तथा उपभोक्ताओं के हाथों में और धन उपलब्ध करवाने के लिए किया गया.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, अब यह राज्य सरकारों पर है कि क्या वे बिक्री कर या वैट में कटौती के मुद्दे को लेकर चिंतित हैं. विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि विशेषकर केरल व दिल्ली सहित कुछ राज्य सरकारें शुल्कों में कटौती की मांग करती रही हैं. इसलिए राज्य सरकारों को अपने खुद के वैट संग्रहण पर विचार करना चाहिए.
क्या भाजपा शासित राज्यों को भी वैट में कटौती को कहा जाएगा यह पूछे जाने पर जेटली ने कहा, मेरी राय में राज्य अपने वित्त का प्रबंध करते हैं और मुझे विश्वास है कि राज्य अपने लोगों के करीब है. वहीं नयी दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राज्यों को पेट्रोल व डीजल पर बिक्री कर में पांच प्रतिशत तक की कटौती करनी चाहिए. उन्होंने कह कि जेटली शीघ्र ही इस मुद्दे पर सभी राज्यों को लिखेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें