जेटली-प्रधान ने राज्यों से पेट्रोल, डीजल पर वैट में कटौती की अपील की
ढाका : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को राज्यों से अपील की कि वे पेट्रोल व डीजल पर बिक्री कर या वैट में कटौती करें ताकि आम उपभोक्ताओं को ईंधन की उंची कीमतों से राहत मिले. केंद्र सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल व डीजल के उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती […]
ढाका : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को राज्यों से अपील की कि वे पेट्रोल व डीजल पर बिक्री कर या वैट में कटौती करें ताकि आम उपभोक्ताओं को ईंधन की उंची कीमतों से राहत मिले. केंद्र सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल व डीजल के उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की जिससे उस पर 26000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.
तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर यहां आये जेटली ने कहा कि पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से राहत देने तथा उपभोक्ताओं के हाथों में और धन उपलब्ध करवाने के लिए किया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.