रेल कोचों में अब तक लगाए गए 2,096 जैव शौचालय

नयी दिल्ली : ट्रेन यात्रियों को सफर के दौरान पर्यावरण अनुकूल और साफ स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत रेलवे ने कोच में जैव शौचालय लगाने का काम तेज कर दिया है और अब तक इस तरह के 2,000 शौचालय लगाए जा चुके हैं. रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 10:51 AM

नयी दिल्ली : ट्रेन यात्रियों को सफर के दौरान पर्यावरण अनुकूल और साफ स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत रेलवे ने कोच में जैव शौचालय लगाने का काम तेज कर दिया है और अब तक इस तरह के 2,000 शौचालय लगाए जा चुके हैं.

रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने कपूरथला में आरसीएफ में इस साल मार्च तक कोचों में कुल 2,096 जैव शौचालय लगाने का काम पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि जैव शौचालय से मानव अपशिष्टों के रेल लाइनों पर गिरने से रोककर साफ-सफाई में मदद मिलेगी. इसके साथ ही रेलवे लाइनों को होने वाले नुकसान को रोकने में भी सहायता मिलेगी तथा हाथों से सफाई करने पर भी रोक लगेगी. अधिकारी ने कहा कि इन शौचालयों को प्रीमियर और मेल…एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच और स्लीपरों में लगाया गया है.

भारतीय ट्रेनों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर रेलवे ने नये समय के मुताबिक इन शौचालयों का डिजाइन तैयार किया है. अधिकारी ने कहा, योजना के मुताबिक, धीरे-धीरे सभी कोचों में जैव शौचालय लगाए जाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version