भारत में 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी जर्मन कंपनी
नयी दिल्ली : जर्मन की घरेलू साजो सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी मीले की इस साल भारत में अपनी कारोबारी गतिविधियों के विस्तार के लिए 100 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. मीले इंडिया के प्रबंध निदेशक धनंजय चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, इस साल के आखिर तक हम लगभग 100 करोड़ […]
नयी दिल्ली : जर्मन की घरेलू साजो सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी मीले की इस साल भारत में अपनी कारोबारी गतिविधियों के विस्तार के लिए 100 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. मीले इंडिया के प्रबंध निदेशक धनंजय चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, इस साल के आखिर तक हम लगभग 100 करोड़ रुपये निवेश करेंगे. यह राशि ब्रांड बनाने, बुनियादी ढांचा खड़ा करने, प्रशिक्षण व नियुक्तियों में लगाई जाएगी. मीले के उत्पाद आमतौर पर बड़े ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं. उसकी वाशिंग मशीन की कीमत 1.79 लाख रप्ये से शुरु होती है, कॉफी मशीन 2.79 लाख रुपये, माइक्रो अवन 1.19 लाख रुपये तथा डिश वॉशर की शुरुआती कीमत 1.34 लाख रुपये है.
कंपनी साल 2011 में भारतीय बाजार में आई थी और वह अब गैर महानगरों में भी अपने परिचालन का विस्तार करना चाहती है. कंपनी अगले दो साल में अपने बिक्री केंद्रों की संख्या मौजूदा 40 से बढ़ाकर 60 करेगी. कंपनी फिलहाल दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलूर, हैदराबाद, पुणे, सूरत व चेन्नई सहित दस शहरों में मौजूद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.