12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में चार दिन की तेजी पर लगा विराम, मुनाफावसूली से सेंसेक्स 80 अंक टूटा

मुंबई : शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी तेजी पर गुरुवार को विराम लग गया और मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 79.68 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. एनएसइ निफ्टी भी 9,900 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने को लेकर […]

मुंबई : शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी तेजी पर गुरुवार को विराम लग गया और मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 79.68 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. एनएसइ निफ्टी भी 9,900 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने को लेकर चिंता बरकरार है. वृहद आर्थिक मोर्चे पर सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तीन महीने में पहली बार सितंबर में वृद्धि देखी गयी. हालांकि, यह वृद्धि बहुत ज्यादा नहीं है. निक्केई इंडिया सर्विसेज पीएमआइ सितंबर माह में 50.7 रहा जो अगस्त में 47.5 अंक पर था.

तीस शेयरोंवाला सेंसेक्स गुरुवारको बढ़त के साथ खुला और 31,772.41 के स्तर तक चला गया, लेकिन बिकवाली दबाव के कारण इसमें गिरावट आयी और यह 31,562.25 अंक तक नीचे चला गया. अंत में यह 79.68 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,592.03 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स बुधवार को 174 अंक मजबूत हुआ था. कुल मिलाकर इससे पहले, पिछले चार दिन में यह 512 अंक मजबूत हुआ था. एनएसइ निफ्टी भी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 26.20 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,888.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 9,945.95 से 9,881.85 अंक के दायरे में रहा.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, गिरावट के रख के साथ बाजार सीमित दायरे में रहा. इसका कारण कंपनियों के आनेवाले तिमाही नतीजे को लेकर उत्साह का अभाव है. हालांकि, वाहनों की अच्छी बिक्री, बुनियादी उद्योग में मजबूत वृद्धि तथा त्योहारों के दौरान अच्छी मांग से बाजार में मजबूती आ सकती है. जीएसटी परिषद की बैठक के शुक्रवार को आनेवाले नतीजे से भी बाजार को कुछ दिशा मिलने की उम्मीद है. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआइआइ) ने बुधवार को 584.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 632.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट रही, उसमें पावर ग्रिड शामिल है. पावर ग्रिड का शेयर 1.99 प्रतिशत टूट कर 204.85 रुपये पर पहुंच गया, वहीं आइसीआइसीआइ बैंक 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 271.75 रुपये रह गया. इसके अलावा हीरो मोटो काॅर्प, एचडीएफसी लि और सन फार्मा में भी गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि, एनटीपीसी, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आरआइएल में तेजी से गिरावट पर कुछ अंकुश लगा. वैश्विक स्तर पर चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजार गुरुवारको सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहे. जापान का निक्केई स्थिर बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें