धनतेरस में दिल खोलकर करें सोने की खरीदारी, 50 हजार से अधिक की ज्वैलरी पर नहीं लगेगा PAN
नयी दिल्ली : धनतेरस और दिवाली से पहले सरकार ने सोना खरीदने की ख्वाहिश रखने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. अब 50 हजार रुपये से अधिक के सोने की खरीद पर पैन की जरूरत खत्म कर दी गई है. सरकार ने रत्न व आभूषण डीलरों को मनी लांड्रिंग कानून पीएमएलए के तहत रिपोर्टिंग की […]
नयी दिल्ली : धनतेरस और दिवाली से पहले सरकार ने सोना खरीदने की ख्वाहिश रखने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. अब 50 हजार रुपये से अधिक के सोने की खरीद पर पैन की जरूरत खत्म कर दी गई है. सरकार ने रत्न व आभूषण डीलरों को मनी लांड्रिंग कानून पीएमएलए के तहत रिपोर्टिंग की अनिवार्यता से छूट दे दी है. सरकार ने यह पहल ऐसे समय में की है जबकि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं.
सरकार ने 23 अगस्त की अपनी अधिसूचना को वापस लिया है. पीएमएलए के तहत प्रत्येक रिपोर्टिंग इकाई को दस लाख रुपये से अधिक मूल्य के सभी सौदों, पांच लाख रुपये से अधिक मूल्य के सभी सीमापारीय स्थानांतरणों व 50 लाख रुपये या इससे अधिक मूल्य के अचल संपत्ति सौदों का रिकार्ड रखना पड़ता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.