नौकरी में सफलता का अनुमान दे सकता है फेसबुक प्रोफाइल
न्यूयार्क : नौकरी का उम्मीदवार भविष्य में कैसा निष्पादन करेगा, इसका अनुमान फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल को देखकर लगाया जा सकता है. वर्जिनिया स्थित ओल्ड डोमिनियन युनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया कि कार्य निष्पादन संकेतकों के लिए फेसबुक पर प्रोफाइल देखना एक अच्छा उपाय हो सकता है. अध्ययन के लेखकों में से […]
न्यूयार्क : नौकरी का उम्मीदवार भविष्य में कैसा निष्पादन करेगा, इसका अनुमान फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल को देखकर लगाया जा सकता है. वर्जिनिया स्थित ओल्ड डोमिनियन युनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया कि कार्य निष्पादन संकेतकों के लिए फेसबुक पर प्रोफाइल देखना एक अच्छा उपाय हो सकता है.
अध्ययन के लेखकों में से एक केटलिन कैवनाफ ने कहा, इसके जरिए न केवल आप किसी के सोशल मीडिया प्रोफाइल के बारे में एकदम ताजा सूचना प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि व्यक्ति के पिछले व्यवहार का ब्यौरा देख सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.