24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी में राहत से बाजार खुश, घरेलू संस्थानों के समर्थन से सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त

मुंबई : घरेलू संस्थागत निवेशकों से मिले महत्वपूर्ण समर्थन के दम पर सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने पिछले सप्ताह निर्यातकों तथा छोटे एवं मध्यम श्रेणी के कारोबारियों को राहत दी थी. बाजार पर इसका सकारात्मक असर रहा. कारोबारियों ने बताया कि सितंबर […]

मुंबई : घरेलू संस्थागत निवेशकों से मिले महत्वपूर्ण समर्थन के दम पर सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने पिछले सप्ताह निर्यातकों तथा छोटे एवं मध्यम श्रेणी के कारोबारियों को राहत दी थी. बाजार पर इसका सकारात्मक असर रहा. कारोबारियों ने बताया कि सितंबर तिमाही के लिए कंपनियों के परिणाम इस सप्ताह में आने शुरू हो जायेंगे. इसे देखते हुए भी कारोबारियों ने सतर्कता का रुख अपनाया.

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस का दूसरी तिमाही परिणाम गुरुवार को आनेवाला है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के उच्चतम स्तर 31,935.63 अंक पर पहुंचा, पर फिर वहां से फिसलकर अंत में 32.67 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की मामूली बढ़त से 31,846.89 अंक पर बंद हुआ. मुनाफावसूली के कारण ऊंचे भाव पर हुई बिकवाली ने इसे लुढ़काया. शुक्रवार को इसमें 222 अंक की तेजी रही थी. वहीं, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय 10,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर पर पहुंच गया था, हालांकि बाद में वह 9,959.45 अंक के दिन के निचले स्तर को छूता हुआ 9.05 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 9,988.75 अंक पर बंद हुआ.

जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य बाजार विश्लेषक आनंद जेम्स ने कहा, 27 सामानों के लिए जीएसटी की दर घटाये जाने से एफएमसीजी क्षेत्र में तेजी रही जिससे बाजार को शुरुआती समर्थन मिला. मुनाफे के दौर की शुरुआत से पहले निवेशकों ने फिर सतर्कता बरती. बाजार पर आनेवाले दिनों में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और महंगाई के आंकड़ों का भी अहम असर पड़ेगा. आर्थिक वृद्धि के कमजोर रहने के पूर्वानुमान और जीएसटी की सतत दिक्कतों का भी बाजार पर असर होगा. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लिवाली जारी रखी. उन्होंने 1,239.74 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. विदेशी संस्थागत निवेशक 1,040.40 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे.

सेंसेक्स की कंपनियों में कोल इंडिया सर्वाधिक 1.81 प्रतिशत की बढ़त में रही. हिंदुस्तान यूनिलिवर्स लिमिटेड, कोटक बैंक, डॉ रेड्डीज, अदानी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयरों में 1.37 प्रतिशत तक की तेजी रही. जारी त्योहारी एवं विवाह मौसम के कारण मांग बढ़ने की उम्मीद में वाहन क्षेत्र के शेयर भी मजबूत हुए. आभूषण क्षेत्र की कंपनियों में सर्वाधिक 5.27 प्रतिशत की तेजी रही. बीएसई के समूहों में रियल्टी क्षेत्र की कंपनियां 2.20 प्रतिशत तक मजबूत हुईं. टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, एफएमसीजी और आईटी समूहों में भी बढ़त रही. वृहद आर्थिक परिदृश्य में भी मिलाजुला रुख रहा. एशिया और यूरोप के बाजार भी मिश्रित रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें