टाटा के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कहा, बिना किसी वजह के नैनो को बनाया जा रहा निशाना

नयी दिल्लीः टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने नैनो को लेकर बाजार में लगाये जा रहे कयासों के बीच आज कहा कि नैनो को बिना किसी वजह के ही निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि नैनो को बंद करना या जीवन देना टाटा मोटर्स के लिए अरबों डॉलर का सवाल नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 10:48 AM

नयी दिल्लीः टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने नैनो को लेकर बाजार में लगाये जा रहे कयासों के बीच आज कहा कि नैनो को बिना किसी वजह के ही निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि नैनो को बंद करना या जीवन देना टाटा मोटर्स के लिए अरबों डॉलर का सवाल नहीं है. सीएनबीसी टीवी-18 को दिये साक्षात्कार में चंद्रशेखरन ने माना कि नैनो के कारण कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन टाटा मोटर्स की यात्री कारों (पैसेंजर वाहनों) में वार्षिक आधार पर होने वाले नुकसान का यह केवल चार फीसदी है.

इसे भी पढ़ेंः नुकसान के बावजूद नैनो को चलाती रहेगी टाटा मोटर्स, ये है वजह…

उन्होंने कहा कि नैनो को बिना किसी कारण के निशाना बनाया जा रहा है. टाटा मोटर्स की यात्री वाहन श्रेणी में केवल इंडिका से लाभ होता है, इसके अलावा सभी मॉडलों में नुकसान हो रहा है. पिछले साल टाटा संस से निकाले जाने के बाद पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने आरोप लगाया था कि नैनो के कारण नुकसान एक हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. मिस्त्री ने आरोप लगाया था कि टाटा मोटर्स भावनात्मक कारणों की वजह से इसे बंद नहीं कर पा रही है.

इसके साथ ही, टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने यह भी स्वीकार किया कि समूह का मोबाइल कारोबार टाटा टेलीसर्विसेज काफी खराब स्थिति में है. उन्होंने कहा कि समूह इस कारोबार पर इसी वित्त वर्ष में कोई फैसला लेगा. टाटा टेलीसर्विसेज न केवल भारी कर्ज के बोझ से दबी है, बल्कि उसे हर महीने नकद नुकसान हो रहा है. टाटा टेलीसर्विसेज का पुनरोद्धार काफी कठिन है. वह इस पर इस ओर या उस ओर कोई फैसला जल्द लेंगे. हालांकि, टाटा संस के प्रमुख ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि क्या समूह इस कारोबार को बंद करेगा. उन्होंने यह अवश्य कहा कि टाटा टेलीसर्विसज पर कडा फैसला लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह उनकी शीर्ष प्राथमिकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version