केंद्र की अपील पर महाराष्ट्र-गुजरात ने घटाये पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिये कितने घटे दाम…
मुंबर्इः मंगलवार को गुजरात सरकार की आेर से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किये जाने के बाद महाराष्ट्र ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर करने का एेलान किया है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये सस्ता किया गया है. डीजल-पेट्रोल की नयी दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो […]
मुंबर्इः मंगलवार को गुजरात सरकार की आेर से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किये जाने के बाद महाराष्ट्र ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर करने का एेलान किया है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये सस्ता किया गया है. डीजल-पेट्रोल की नयी दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो जायेंगी. महाराष्ट्र से पहले गुजरात ने भी र्इंधन पर लगने वाले वैट में 4 फीसदी की कटौती की थी, जिसके बाद वहां पेट्रोल की कीमतों में 2.93 रुपये और डीजल की कीमत में 2.72 रुपये की कमी आयी.
इसे भी पढ़ेंः गुजरात चुनाव का असरः केंद्र ने घटायी जीएसटी, तो गुजरात ने घटाये पेट्रोल-डीजल के दाम
इससे पहले बुधवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाली उत्पाद शुलक 2 रुपये कम कर ली थी. केंद्र ने राज्य सरकारों से भी अपील की थी कि वे वैट में कमी करें, ताकि जनता को इसका फायदा हो. इसके बाद महाराष्ट्र ने भी वैट कम करने को लेकर विचार करने को कहा था. महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगनतीवार ने कहा था कि सरकार इस बारे में मंगलवार को ऐलान कर सकती है.
गौरतलब है कि मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में पेट्रोल पर 25 फीसदी वैट लगता है. वहीं, बाकी पूरे राज्य में 26 फीसदी वैट लगता है. इसके अलावा, पूरे राज्य में 11 रुपये प्रतिलीटर सरचार्ज भी लिया जाता है.
मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में डीजल पर 21 फीसदी और बाकी राज्य में 22 फीसदी वैट लगता है. इसके अलावा, पूरे राज्य में डीजल पर 2 फीसदी सरचार्ज भी लगाया जाता है. डीजल और पेट्रोल पर सरकार को वैट के जरिये करीब 19 हजार करोड़ रुपये का राजस्व आता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.